
Vaccination सेंटर है घर से दूर तो फ्री में पहुंचाएगी 'Taxi', बस करना होगा एक फोन
Zee News
रैपिडो ने 'राइड टू वैक्सीनेट' अभियान के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है. इसके तहत 10 जून से 23 जून के बीच दिल्ली एनसीआर में लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचाया जाएगा.
नई दिल्ली: बाइक टैक्सी (Bike Taxi) सेवा मुहैया कराने वाले स्टार्टअप रैपिडो (Rapido) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टीकाकरण (Vaccination) के लिए 18 साल से ऊपर के सभी योग्य व्यक्ति एक बार फिर उसकी बाइक टैक्सी सेवा का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि राइड टू वैक्सीनेट (Ride to Vaccinate) नाम से शुरू किए गए इस अभियान के पहले चरण में 31 मार्च से 11 अप्रैल के बीच 10,000 मुफ्त सवारी सेवाएं मुहैया की गईं. रैपिडो ने कहा कि इस अभियान के दूसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर के निर्धारित 18 अस्पतालों में से निकटतम टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त सवारी मुहैया कराई जाएगी. यह अभियान 10 जून से 23 जून तक चलेगा.More Related News