
Vaccination:कोरोना टीकाकरण में भी दिख रहा शहरों-कस्बों और ग्रामीणों का भेद, पीछे छूट रहे देहात
ABP News
देश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहर और कस्बों में वैक्सीनेशन का स्तर ज्यादा देखा जा रहा है, जबकि ग्रामीण इलाके पीछे छूट रहे हैं.
भारत में करीब 6 महीनों से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान शहरों और कस्बों में ज्यादा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से देश के ग्रामीण हिस्से तेजी से पीछे छूट रहे हैं. दरअसल शहरी इलाकों में रहने वाले एक व्यक्ति को ग्रामीण इलाकों में रहने वाले व्यक्ति की तुलना में कोविड 19 वैक्सीन का एक शॉट प्राप्त करने की संभावना कम से कम 1.8 गुना ज्यादा देखने को मिल रही है. जो कि एक चिंता का विषय है, क्योंकि देश की लगभग 65 प्रतिशत आबादी वर्तमान में ग्रामीण जिलों में रहती है. साथ ही शहर और ग्रामीण इलाकों के बीच का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस विषय पर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये ग्रामीण-शहरी अंतर बढ़ता रहता है, तो ये भारत के लक्ष्य को वर्ष के अंत तक देश की 60-70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन कराने में अवरोध पैदा कर सकता है. वहीं इस विश्लेषण के उद्देश्य से भारत के 700 से ज्यादा जिलों को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें पहला है-More Related News