vacancies in HC : देश के 11 हाईकोर्ट में जजों की वैकेंसी 40 प्रतिशत से ज्यादा, बिहार में जजों की सबसे ज्यादा कमी
ABP News
देश के 25 हाईकोर्ट में से 11 हाईकोर्ट में जजों की संख्या 40 प्रतिशत कम है. सभी सभी हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 1080 है लेकिन इनमें से 430 पद खाली हैं. देश के सभी न्यायालयों में 4.4 करोड़ से ज्यादा केस पेंडिंग पड़े हैं.
देश के न्यायालयों में 4.4 करोड़ से ज्यादा केस पेंडिंग पड़े हैं लेकिन जजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम ही हो रही है. इसलिए न्याय की आस में बाट जोह रहे आम लोगों को दशकों का इंतजार करना पड़ रहा है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक देश के 25 हाईकोर्ट में से 11 हाईकोर्ट में जजों की संख्या 40 प्रतिशत से कम है. देश के सभी हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 1080 है लेकिन इनमें से 430 पद खाली हैं. देश में 25 हाईकोर्ट हैं. बिहार में जजों की सबसे ज्यादा कमीबिहार में जजों की सबसे ज्यादा कमी है. पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है जबकि वर्तमान में सिर्फ 20 जज ही वहां कार्यरत हैं. केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय के डाटा के अनुसार 1 जून तक पटना हाईकोर्ट में 62 प्रतिशत जजों के पद खाली थे. इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का दूसरा स्थान है. यहां 56 प्रतिशत जजों की कमी है. कलकत्ता हाईकोर्ट में स्वीकृत 72 जजों के मुकाबले मात्र 31 जज है.More Related News