
Uttrakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत कोष में दिया अक्टूबर का वेतन, आपदा से निपटने के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैवीय आपदा से बने हालात को देखते हुए अपने अक्टूबर महीने के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है.
देहरादून: उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक 65 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस आपदा और स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्टूबर महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है.
दरअसल, दैवीय आपदा से उत्तराखंड में त्राहि मची है हालांकि, इस वक्त मौसम साफ हो गया है. प्रदेश में इस आपदा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवां दी तो वहीं कई लोगों के घर पानी में बह गए. प्रदेश में आपदा के कारण बनी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदद करने के मकसद से अपने अक्टूबर महीने के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है.