
Uttarakhand Travel: करना चाहते हैं 'विंटर ट्रैकिंग' तो उत्तराखंड की ये जगह है बेस्ट, जानिए- पहुंचने के सभी टिप्स
ABP News
दायरा-बुग्याल उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में है. दयारा बुग्याल की पहचान माउंटेन ट्रैकिंग के रूप में है और सबसे ज्यादा यहां विंटर ट्रैकिंग होती है. यह समुद्र तल से 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है.
Uttarakhand Travel: उत्तराखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां जाकर आप खूब आनंद ले सकते हैं. लेकिन अगर आप सर्दी के सीज़न के हिसाब से इस समय जाना चाहते हैं तो आज हम उत्तराखंड के एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर जिंदगी की भाग-दौड़ के बीच कुछ दिन सुकून और आनंद से गुजार सकते हैं. ये जगह है- दायरा-बुग्याल, यहां जाकर आप माउंटेन ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं तो आइये जानते हैं यहां कब और कैसे जाएं?
दायरा-बुग्याल उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में है. दयारा बुग्याल की पहचान माउंटेन ट्रैकिंग के रूप में है और सबसे ज्यादा यहां विंटर ट्रैकिंग होती है. यह समुद्र तल से 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि यहां हार कंपा देने वाली ठंड लगती है. दयारा-बुग्याल अपने घास के मैदान और बर्फ से ढके हिमालय की रेंज के लिए मशहूर है. उत्तराखंड सरकार ने दयारा-बुग्याल को ट्रैक ऑफ द ईयर 2015 घोषित किया था.