Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन की मौत, गृह मंत्री ने की सीएम धामी से बातचीत
ABP News
Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई हाइवे और सड़कों को बंद कर दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बातचीत कर हालात का जायजा लिया है.
Heavy Rain continuous in Uttarakhand: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से आफत की बारिश लगातार जारी है. आसमान से आफत के रूप में बरस रही बारिश ने राज्य में कहर मचा दिया है. तेज बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कई हाइवे और सड़कों को बंद कर दिया गया है. वहीं, बारिश से हुए हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर हालात का जायजा लिया है. उधर, मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है.
कई सड़कें, नेशनल हाइवे बंदउत्तराखंड में रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. राज्य में 12 सड़कों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा 5 नेशनल हाइवे और 7 स्टेट हाइवे को भी बंद किया गया है. प्रदेश में करीब 100 से अधिक लिंक मार्ग भी बंद हैं. चम्बा में स्टेट हाईवे 72, गोपेश्वर में जोशीमठ मोटर मार्ग स्टेट हाईवे 53 क्षतिग्रस्त है.