Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में 'जल प्रलय' से हाहाकार, 5 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
ABP News
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई नदियों में बाढ़ आ गई है. हालात का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन किया है. मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
Heavy Rainfall in Uttarakhand: उत्तराखंड में आसमान से बारिश के रूप में आफत गिर रही है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. कई जगहों पर बादल भी फटा है. वही, भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है. बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एहतियात के तौर पर सरकार ने चारधाम यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है. वहीं, मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. साफ है कि भारिश अभी और परेशान करने वाली है.
मोदी ने लगाया सीएम धामी को फोनउत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर पीएम मोदी नजर बनाए हुए हैं. मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर बारिश से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया है. मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि शासन और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.