Uttarakhand Rain: कुदरत की मार से उत्तराखंड में कोहराम, अब तक 22 लोगों की मौत, नैनीताल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूटा
ABP News
Uttarakhand Flood: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बादल फटने और भूस्खलनों के बाद कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों, खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से अबतक 22 लोगों की मौत हो गयी है. उत्तराखंड सरकार ने इसकी जानकारी दी है. बारिश के कारण कई मकान ढह गए और कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं. कई भूस्खलनों के कारण नैनीताल तक जाने वाली तीन सड़कों के अवरुद्ध होने की वजह से इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पत्रकारों को बताया कि बादल फटने और भूस्खलनों के बाद कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. धामी ने आश्वस्त किया कि सेना के तीन हेलीकॉप्टर राज्य में चल रहे राहत एवं बचाव अभियानों में मदद करने के लिए जल्द पहुंचेंगे. इनमें से दो हेलीकॉप्टरों को नैनीताल भेजा जाएगा जहां भारी बारिश से व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है, बादल फटने और भूस्खलन से कई मकान ढह गए हैं और मलबे में लोग फंसे हुए है. एक हेलीकॉप्टर को बचाव अभियान में मदद करने के लिए गढ़वाल क्षेत्र में भेजा जाएगा.