
Uttarakhand Politics: सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत और मंत्री रेखा आर्या उलझे, वार पलटवार से गर्म हो रही है उत्तराखंड की सियासत
ABP News
Uttarakhand Politics राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और मौजूदा मंत्री रेखा आर्या के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.
Uttarakhand Politics: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप की रणभूमि तैयार हो रही है. फिलहाल यह संग्राम सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. वैसे तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अकेले ही भाजपा नेताओं से उलझते रहते हैं लेकिन इस बार मुकाबला उन्हीं के जिले की ऐसी महिला भाजपा नेता रेखा आर्या से है, जिसे वह मुख्यमंत्री रहते हुए भाजपा से कांग्रेस में लाये और फिर अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा सीट से उप चुनाव जितवाकर विधानसभा भेजा. लेकिन जब 2016 में जिन नौ कांग्रेस विधायकों ने हरीश रावत की सरकार गिराई थी उनमे रेखा आर्या भी थी. अब चूंकि रेखा आर्या भाजपा सरकार में मंत्री हैं, छह महीने बाद चुनाव भी है, ऐसे में हरीश रावत के साथ उनका द्वन्द बहुत दिलचस्प होता जा रहा है. एक दूसरे पर जिस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, वो उत्तराखंड की सियासत को गर्म करने के लिए काफी हैं. हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर ये लिखाMore Related News