
Uttarakhand Politics: सीएम धामी बोले- शपथ लेने के बाद 400 घोषणाओं को किया पूरा, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
ABP News
Uttarakhand Politics: नैनीताल में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 4 जुलाई को शपथ ली थी और तब से 400 घोषणाओं को पूरा किया है. काम को सरलीकरण और समाधान की तरफ ले जाएंगे.
CM Pushkar Singh Dhami Nainital Visit: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने नैनीताल (Nainital) पहुंचकर भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं और जनता से लोक लुभावनी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि नैनीताल आता रहता था लेकिन आज के स्वागत से अभिभूत हूं. 4 जुलाई को शपथ ली थी और तब से 400 घोषणाओं को पूरा किया है. अब नयना देवी (Naina Devi), मां भगवती और हनुमानगढ़ के प्रांगण में शपथ लेकर कह रहा हूं कि सभी योजनाएं धरातल में आएंगी. हम काम को सरलीकरण और समाधान की तरफ ले जाएंगे. अधिकारी (Officer) ऑफिस समय पर आएंगे और अपने दफ्तर में मिलेंगे. सीएम ने गिनाए काम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुल 200 करोड़ रुपये का पैकेज यात्रा, पर्यटन आदि के क्षेत्र में देने की शुरुआत की है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 105 करोड़ का पैकेज दिया है. लघु उद्योग में काम करने वाले लोगों को नुकसान की भरपाई के लिए 119 करोड़ का पैकेज दिया गया है. इतना ही नहीं, स्कूल और कॉलेज के एक लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट देंगे. खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनाएंगे और छात्रवृत्ति के साथ डीए आदि बढ़ाएंगे.More Related News