
Uttarakhand Politics: बीजेपी नेताओं में रार, हरक सिंह रावत से भिड़े कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, लगाया ये बड़ा आरोप
ABP News
Clash in BJP Leaders: उत्तराखंड में बीजेपी के दो नेताओं में भिड़ंत हो गई है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हरक सिंह पर निशाना साधा है.
Clash in BJP Leaders: 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हुए बागी नेताओं में फूट पड़ने लगी है. फूट पड़ने का इस बार का कारण कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Pranav Singh Champion) का है जो इस बार अपने ही बागी संगठन के नेता और कद्दावर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) पर आरोप लगा रहे हैं. प्रणव सिंह चैंपियन का मानना है कि, श्रमिकों के पंजीकरण को लेकर हरक सिंह रावत की ओर से उनके साथ धोखा किया गया है और जिसके बाद तमाम श्रमिकों को लेकर वह सीएम दरबार में पहुंचेंगे और अगर सीएम दरबार में भी कुछ नहीं हुआ तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
चैंपियन का हरक सिंह पर रावत पर हमला
More Related News