Uttarakhand News: हरिद्वार में बनेगा कैंसर अस्पताल, बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कही ये बड़ी बात
ABP News
Cancer Hospital in Haridwar: उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. हरिद्वार में जल्द ही कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.
Cancer Hospital in Haridwar: हरिद्वार के लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. जिनके परिजन कैंसर जैसी घातक बीमारी से परेशान हैं, उनके लिए बहुत जल्दी ही कैंसर का अस्पताल शुरू हो सकता है. इसके लिए राज्य सरकार की टाटा इंस्टीट्यूट के अधिकारियों से अंतिम चरण की वार्ता हो चुकी है. हरिद्वार और हल्द्वानी में राज्य सरकार ने इसके लिए भवन चिन्हित करने की कवायद भी शुरू कर दी है. हर सूरत में 2021 में ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाला यह अस्पताल हरिद्वार अथवा हल्द्वानी में काम करना शुरू कर देगा. यह दावा किया है, इस इंस्टिट्यूट को स्थापित कराने के लिए बड़ी शिद्दत से जुटे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के अंतर्गत शांतिकुंज के पास स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए अनिल बलूनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी. अनिल बलूनी ने किया दावाMore Related News