
Uttarakhand News: भारी बारिश की चेतावनी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को अलर्ट किया, चार धाम यात्रियों से की गई ये अपील
ABP News
CM Pushkar Singh Dhami Appeal: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दो से तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.
Uttarakhand Rain Alert: मौसम विभाग द्वारा 17 अक्टूबर रविवार से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी के बाद सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि वे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनायें साथ ही अपील की गई है कि, इस अवधि में यात्रा करने से बचें.