Uttarakhand News: बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- जिले स्तर का काम नहीं पहुंचा चाहिए सचिवालय
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 94 करोड़ 24 लाख 23 हजार लागत वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 17 विभागों की 94 करोड़ 24 लाख 23 हजार लागत वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर बागेश्वर से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैम्पस का शुभारम्भ करने के बाद जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि महायोजना का आकलन करके इसको समाप्त किया जाएगा.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बागेश्वर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि, सभी विभागों की समस्याओं को निपटाने के लिये समिति गठित की है जो सारे मामलों को सुनकर दो महीने में निस्तारण करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अफसरशाही पर अंकुश लगाने का काम किया और जो जरूरी था वो बदलाव किए हैं. सरकार ने एक मंत्र दिया है, किसी भी काम को सरलीकरण कर करना होगा. कार्य का निस्तारण करना प्रमुख है. जनता की समस्या जिस स्तर का है उसी स्तर पर करना होगा. आगे फाइल बढ़ाने की आदत सभी अधिकारी बदल दें.