
Uttarakhand News: बंगाली समाज को अब कोई नहीं कहेगा पूर्व पाकिस्तानी, धामी सरकार ने दी बड़ी राहत
ABP News
अब उधम सिंह नगर और अन्य इलाकों में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों को कोई भी पूर्व पाकिस्तानी नहीं कहेगा. धामी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी शब्द को हटाकर बहुत बड़ी राहत दी है.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की सितारगंज विधानसभा से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने सचिवालय में प्रवेश कर किया. दरअसल ये लोग सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे. सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में आए लोगों का कहना है कि सीएम द्वारा लिए गए निर्णय पर आज जीओ जारी किया जा रहा है. इस पर सीएम का आभार व्यक्त करने पहुंचे हैं. वहीं विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा का कहना है की बंगाली समाज के लोगों के सरकारी दस्तावेजों में पूर्व पाकिस्तानी लिखा जाता था. जिसको धामी सरकार ने हटाने का काम किया है. उधम सिंह नगर जनपद के कई इलाकों में बंगाली समुदाय के करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग निवास करते हैं. लेकिन लंबे समय से यह मांग इस समुदाय के लोगों के द्वारा की जा रही थी कि पूर्व पाकिस्तानी नाम लिखे जाने के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है. जिसके चलते राज्य सरकार से बंगाली समुदाय के लोग मिलते रहे. आखिरकार बड़ा फैसला देते हुए बंगाली समाज के लोगों को सरकार ने राहत दी है.More Related News