Uttarakhand News: जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाना लक्ष्य, केंद्रीय मंत्री ने कहा 2022 तक पूरा करेंगे काम
ABP News
Jal Jeevan Mission in Uttarakhand: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिन के उत्तराखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों की समीक्षा की.
Union Minister Prahlad Patel in Dehradun: केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों की समीक्षा की. इसके साथ ही ऋषिकेश- हरिद्वार में सीवर लाइन एक प्रोजेक्ट को लेकर भी जानकारी हासिल की. दो दिवसीय प्रवास के दौरान कामों की समीक्षा के बाद केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री हिमालयी राज्यों के प्रवास पर हैं, जहां वह केंद्र और राज्य सरकार के कामों की समीक्षा कर रहे हैं.
हर घर जल पहुंचाना लक्ष्य