Uttarakhand News: उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कही ये बात
ABP News
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आने वाली आपदा को लेकर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि इस दौरान कई बच्चे अनाथ हो जाते हैं. इसे लेकर जल्द एक योजना पर विचार किया जाएगा.
Uttarakhand News: प्रदेश में आई आपदा से जहां प्रदेश में जनहानि का नुकसान हुआ है, वहीं सरकार की ओर से लगातार हर क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं. वहीं हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने कहा कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर आपदा ग्रस्त क्षेत्र के बारे में जानकारी ले रहे हैं. साथ ही लगातार प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के संपर्क में है. वहीं, अनिल बलूनी ने कहा कि, दो दिनों से कुमाऊं कमिश्नर, जिलाधिकारी नैनीताल एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर फीडबैक लेकर कार्य किया जा रहा है. अनिल बलूनी ने कहा कि, प्रदेश में आपदा एक बड़ी समस्या है और लगातार अक्सर देखने को मिलता है कि, आपदाओं में बच्चे अनाथ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे मन में काफी समय से विचार चल रहा था कि क्यों ना आपदा में अनाथ हुए बच्चों के लिए एक योजनाएं बनाई जाए, जिस पर अनाथ बच्चों के लिए फंड इकट्ठा कर उनके पढ़ाई और भरण पोषण हो सके. इसको लेकर केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बात हुई है और जल्द ही शाम को मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात कर अनाथ बच्चों के लिए एक योजनाएं बनाएंगे.
राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी