Uttarakhand News: आम आदमी पार्टी का वादा- उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद देवस्थानम बोर्ड को भंग करेंगे
ABP News
Uttarakhand Devasthanam Board: उत्तराखंड में चुनाव से पहले देवस्थानम बोर्ड एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है. आप ने दावा किया है कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले बोर्ड को भंग किया जाएगा.
Uttarakhand Devasthanam Board: उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर एक बार फिर सियासत तेज होने लगी बीजेपी, कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी देवस्थानम बोर्ड को लेकर मैदान में कूद चुकी है. अब आप ने भी वादा कर दिया है कि सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा. देवस्थानम बोर्ड का मुद्दा सियासी दलों के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है, खासकर रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले की विधानसभा सीटों पर देवस्थानम बोर्ड का मुद्दा सबसे अधिक प्रभावशाली होगा. इसीलिए हर सियासी दल इस मुद्दों को चुनावों से पहले भुनाना चाहता है. उत्तराखंड के 3 जिलों में देवस्थानम बोर्ड के विरोध के बाद बीजेपी तनाव में दिख रही है, इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने भी घोषणा कर दी है कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो सबसे पहले देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा.More Related News