
Uttarakhand Kranti Dal: समस्याओं को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने किया उपवास, मिला युवाओं का साथ
ABP News
Rudraprayag Uttarakhand Kranti Dal: उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) के नेताओं ने रणधार में उपवास किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा समर्थन में पहुंचे.
Uttarakhand Kranti Dal: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के बांगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) ने रणधार में उपवास किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा समर्थन में पहुंचे. बांगर क्षेत्र आज भी विकास से अछूता है. यहां सड़कें और स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services) बदहाल हैं. संचार क्रांति के युग में इस क्षेत्र के कई गांव संचार सेवा (Communication Service) से वंचित हैं. पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से कई संभावनाओं को समेटे इस क्षेत्र की आज तक उपेक्षा हुई है. जबकि, पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां युवाओं को रोजगार (Employment) दिया जा सकता था. अंतिम सांस तक लड़ेंगे लड़ाई बांगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों का आज तक विस्थापन नहीं हो पाया है. पश्चिमी और पूर्वी बांगर को आपस में सड़क मार्ग से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग भी ठंडे बस्ते में है. एलोपैथिक चिकित्सालय रणधार बांगर में डॉक्टर और फार्मासिस्ट तक नहीं हैं. ये चिकित्सालय वार्ड बॉय के भरोसे चल रहा है. ऐसे में चिकित्सालय भवन शोपीस बनकर रह गया है. उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कहा कि बांगर क्षेत्र के विकास के लिए वो अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे.More Related News