Uttarakhand Foundation Day: सरकार जश्न में मशगूल, कांग्रेस सड़क पर, सवाल लेकर घूमती 'AAP'
ABP News
भाजपा सरकार जहां उपलब्धियों का बखान कर रही थी उसी समय कुमाऊं में सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस नेता हरीश रावत मौन उपवास पर थे और सड़कों में गड्ढों को लेकर नेशनल हाई वे पर धरने पर बैठे थे.
Uttarakhand Foundation Day 2021: आज उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस है, राज्य आज पूरे 21 बरस का हो गया है. इस राज्य ने अपने 21 बरस की यात्रा में 11 मुख्यमंत्रियों को सहयात्री के रूप में देखा. यानि एक मुख्यमंत्री को औसतन दो बरस भी नहीं मिले. और अगर 2002 से 2007 तक के नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल को हटा दें तो 16 बरस में 10 मुख्यमंत्री इस राज्य को मिले. उम्मीदें बहुत थी, कुछ पूरी हुई तो कुछ अधूरी रही. आज का स्थापना दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि अब तीन महीने बाद चुनाव है. इसलिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कई बड़ी घोषणाएं भी की, वह बात और है छात्रों को टैबलेट देने वाली कई घोषणाएं पंद्रह अगस्त पर भी की गयी थी.
लब्बोलुआब यह है कि 21 साल पहले वजूद में आया उत्तराखंड राज्य अभी भी अपना वजूद कायम करने की जद्दोजहद से गुजर रहा है. भाजपा सरकार जहां उपलब्धियों का बखान कर रही थी उसी समय कुमाऊं में सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस नेता हरीश रावत मौन उपवास पर थे और सड़कों में गड्ढों को लेकर नेशनल हाई वे पर धरने पर बैठे थे. उधर, आम आदमी पार्टी के सीएम फेस कर्नल कोठियाल मसूरी में शहीदों को नमन करने के बाद भाजपा सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे थे.