Uttarakhand Elections: कोठियाल को चेहरा बनाकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश में AAP, ब्राह्मण वोटों पर नजर
ABP News
Uttarakhand Elections: कोठियाल के बहाने आम आदमी पार्टी की गढ़वाल में ब्राह्मण वोटों पर नज़र है. आप ने एक हफ्ते पहले ही दस विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त कर दिए थे.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते ही आम आदमी पार्टी ने चुनावी रणभेरी भी बजा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जैसे ही कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने का ऐलान किया तो उत्तराखंड की सियासत के पारे में भी जबरदस्त उछाल आ गया. इस एलान के साथ ही केजरीवाल ने विरोधी दलों पर बढ़त बना ली है. अब कांग्रेस और बीजेपी पर भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का मानसिक दबाव बना रहेगा. इस लिहाज से चुनावी अभियान में आम आदमी पार्टी बाकी दलों से दो कदम आगे हो गयी लगती है. पिछले एक साल से उत्तराखंड में चल रही चेहरों की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गयी है. केजरीवाल द्वारा पार्टी का चेहरा घोषित करते ही अन्य दलों में भी खलबली मच गयी है. कोठियाल गढ़वाल से खांटी पहाड़ी चेहरा हैं और आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल में कोठियाल के सहारे ब्राह्मण मतों में सेंधमारी की जबरदस्त कोशिश की है. इसका चुनाव में कितना फायदा होगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन फ़िलहाल आप ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का एक प्रयास किया है.More Related News