Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में जेपी नड्डा का चुनावी मंथन, साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
ABP News
बीजेपी अध्यक्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी रणनीति पर चर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. हरिद्वार में नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंचे. जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद नड्डा का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वागत किया. लगातार हो रही बारिश के बावजूद एयरपोर्ट से हरिद्वार में एक होटल तक जाने के रास्ते में भानियावाला, छिददरवाला, नेपाली फार्म और रायवाला आदि जगहों में दोनों तरफ पार्टी कार्यकर्ता नड्डा के स्वागत के लिए खड़े थे. हरिद्वार में नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे. इसके अलावा, अपने दो दिवसीय दौरे में नड्डा की पार्टी विधायकों, धामी मंत्रिमंडल के सदस्यों, प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों और विभिन्न मोर्चों के प्रमुखों के साथ भी करीब आधा दर्जन बैठकें प्रस्तावित हैं. नड्डा सैनिकों के साथ भी बातचीत करेंगे और साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे.More Related News