Uttarakhand Election Result 2022 Live: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में होगी शुरू
ABP News
Uttarakhand Election Results 2022 Live Updates: उत्तराखंड में पिछले 22 सालों से अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि एक ही पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई हो.
Uttarakhand Election Result: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई, जिसके बाद अब सभी सीटों के नतीजे सामने आ रहे हैं. अगले कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि इस पहाड़ी राज्य में कौन नई सरकार बनाने जा रहा है. उत्तराखंड में हमेशा की तरह इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी जहां लगातार तीन मुख्यमंत्री बदलकर एंटी इनकंबेंसी का सामना कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्करउत्तराखंड में पिछले 22 सालों से अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि एक ही पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई हो. राज्य की जनता हर बार सरकार बदलती है. इस बार देखना होगा कि ये ट्रेंड टूटता है या फिर एक बार उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होगा. बीजेपी ने जहां चुनावों से कुछ ही महीने पहले युवा मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी पर दाव खेला, वहीं कांग्रेस सीनियर नेता हरीश रावत के कंधों पर चुनाव लड़ी. हालांकि एंटी इनकंबेंसी के बावजूद उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ये भी मुमकिन है कि उत्तराखंड में इस बार सरकार बनाने के लिए पार्टियों को जोड़-तोड़ की जरूरत पड़े.