![Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, हरक सिंह रावत की बहू को भी कांग्रेस ने दिया टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/26b9be18ee40652288784e260c5bfc3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, हरक सिंह रावत की बहू को भी कांग्रेस ने दिया टिकट
ABP News
Congress Candidate List 2022: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में हरीश रावत और हरक सिंह रावत की बहू का भी नाम है.
Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं रावत (Anukriti Gusain Rawat) का भी नाम है. हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे. अनुकृति को लैंसडाउन से टिकट दिया गया है.बता दें कि बीजेपी से हाल ही में निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी हुई है. हरक रावत और उनकी बहू 21 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
इससे पहले उत्तराखंड में एक ऑडियो वायरल हो रहा था. इस कथित ऑडियो में कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं. रामनगर सीट का प्रतिनिधित्व राज्य बनने के बाद 2002 में पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी भी कर चुके हैं.