
Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत बोले- 45 सीटों पर दावेदारों के नाम पर बनी सहमति, जल्द जारी होगी लिस्ट
ABP News
Uttarakhand Elections: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हरीश रावत ने आज देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हरीश रावत ने आज देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. हरीश रावत ने कहा कि जाता हुआ साल बहुत दर्द दे गया, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी की सरकार है. कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए हरीश रावत ने कहा कि अगर अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था होती तो देश और राज्य में इतने लोग नहीं मरते. सुख सुविधाओं के अभाव में हमने अपनों को खोया. कोरोना, बेरोजगारी, महंगाई, खनन को लेकर हरीश रावत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
हरीश रावत ने कहा, 'बीजेपी के राज में साल 2021 दर्दभरा रहा. कोरोना महामारी से देश में हाहाकार मची, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी है. बीजेपी की लापरवाही से लोगों की जानें गई. इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी इंकार नहीं कर सकती कि कुंभ टेस्टिंग घोटाला नहीं हुआ.'