Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत को सीएम फेस बनाने की मांग, विधायक बोले- गलती कर रही है कांग्रेस
ABP News
Uttarakhand Politics: कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Harish Dhami) ने हरीश रावत (Harish Rawat) को सीएम फेस घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसा ना करके गलती कर रही है.
Uttarakhand Congress CM Face: हरीश रावत (Harish Rawat) को एक बार फिर उनकी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री का चेहरा (CM Face) घोषित करने की मांग करने लगे हैं. कांग्रेस (Congress) के धारचूला से विधायक हरीश धामी (Harish Dhami) ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम फेस पर हरीश रावत की घोषणा ना करके गलती कर रही है. धामी ने कहा कि अगर हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाए तो उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस 2022 में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. लेकिन, पार्टी ऐसा ना करके गलती कर रही है. हाईकमान का निर्णय अंतिम होगाउधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी कहा कि हरीश धामी पार्टी से इस बात को कई बार कह चुके हैं और वो हाईकमान को भी अपनी बात को कहेंगे. हालांकि, गोदियाल ये कहते हुए भी नजर आए कि हाईकमान का निर्णय अंतिम होगा.More Related News