Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार में कांग्रेस ने लिए उम्मीदवारों के साक्षात्कार, अविनाश पांडे ने बताया कब आएगी पहली लिस्ट
ABP News
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने टिकट की मांग कर रहे दावेदारों के साक्षात्कार लिया. उन्होंने बताया कि इस महीने के आखिर में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी- अपनी दावेदारी पेश करते हुए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं. इसी दावेदारी को परखने के लिए आज हरिद्वार में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अलग-अलग विधानसभाओं के प्रत्याशियों का साक्षात्कार लिया गया. जहां हरिद्वार विधानसभा सीट पर नौ लोगों ने दावेदारी पेशी की तो वहीं सबसे ज्यादा ज्वालापुर विधानसभा सीट पर 21 कार्यकर्ताओं ने टिकट की मांग की है.
'महीने के आखिर में आ सकती है पहली लिस्ट'कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने टिकट की मांग कर रहे दावेदारों के साक्षात्कार लिया. इसके बाद मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो भी साक्षात्कार किए गए हैं उनका विवरण केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा. जो लगभग महीने के आखिरी या अगले माह के पहले हफ्ते में पार्टी की तरफ से फाइनल प्रत्याशियों घोषणा करेगी.