Uttarakhand Election 2022: सीएम धामी का तंज, साढ़े चार साल गायब रहकर अंत में घोषणाएं करते हैं विपक्षी दल
ABP News
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी के छोड़कर बाकी सभी दल चुनाव के लिए ही काम कर रहे हैं. धामी ने कहा कि विपक्षी दलों का एजेंडा केवल चुनाव है.
Pushkar Singh Dhami on Election: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी को छोड़कर राज्य में अन्य सभी पार्टियों का एजेंडा केवल चुनाव है और वह प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं. धामी ने कहा, ‘‘बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां उत्तराखंड में चुनाव के लिए काम कर रही हैं. ये साढ़े चार साल गायब रहती हैं और अंत में चुनाव के समय आकर अपनी घोषणाएं करना शुरू कर देती हैं, इसलिए उनका एजेंडा केवल चुनाव है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एजेंडा केवल चुनाव नहीं है. हम प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं. मोदी जी ने हमें ‘विजन-2025’ दिया है. जब 2025 में राज्य 25 वर्ष का होगा, तब यह हर क्षेत्र में आगे होगा और हिंदुस्तान का एक आदर्श राज्य होगा. मोदी ने स्वयं कहा है और वह इसके लिए प्रयासरत हैं. हम इसे साकार बनाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए हम सभी का आशीर्वाद चाहते हैं, जो मिल भी रहा है.’’