Uttarakhand Election 2022: मसूरी विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मजबूत पकड़, कांग्रेस को करनी होगी मेहनत
ABP News
Uttarakhand Election 2022: मसूरी विधानसभा सीट पर जनसम्पर्क और नेतृत्व के कारण बीजेपी की पकड़ को मजबूत बना रखा है. वहीं कांग्रेस को यहां पर अपना अस्तित्व तलाशने में समय लग सकता है.
Uttarakhand Election 2022: मसूरी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विधायक हैं. मसूरी विधानसभा सीट का रोमांचक इतिहास है. पिछले चार चुनावों में इस सीट से लगातार 2 बार कांग्रेस और 2 बार बीजेपी काबिज रही. साल 2000 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद साल 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला ने बीजेपी के नारायण सिंह को भारी मतों से शिकस्त दी.
वहीं साल 2007 में बीजेपी ने सहदेव सिंह पुंडीर को टिकट दिया. दोनों ही पहाड़ी क्षेत्रों से आये हुए उम्मीदवार थे, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर हुई. आखिरी बाजी जोत सिंह गुनसोला ने मार ली. साल 2008 में नए परिसीमन के बाद दून शहर का एक हिस्सा भी मसूरी सीट से जुड़ गया. इससे इस सीट के भूगोल में पहाड़ और मैदान दोनों ही क्षेत्र आ गए. मसूरी सीट में कैंट समेत कई वीवीआईपी इलाके आते हैं. साथ ही इस क्षेत्र में 6 हज़ार सैन्य परिवार हैं.