Uttarakhand Election 2022: बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी को भी टिकट
ABP News
Uttarakhand Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 9 उम्मीदवारों (candidates) की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पूर्व सीएम बीसी खंडूरी (BC Khanduri) की बेटी रीतू भूषण खंडूरी को कोटद्वार सीट से उतारा है
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नौ लोगों का नाम शामिल किया गया है. पार्टी ने कोटद्वार (Kotdwar) सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी (BC Khanduri) की बेटी रीतू भूषण खंडूरी (Ritu Bhushan Khanduri) को टिकट दिया है. वहीं केदारनाथ सीट से शैला रानी रावत को उम्मीदवार बनाया है जबकि हलद्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रानीखेत से प्रमोद नैनवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी ने झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरंकलियार सीट से मुनीश सैनी, जागेश्वर विधानसभा से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं सीट से मोहन सिंह बिष्ट और रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से शिव अरोड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है. इन सभी उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी की है.