Uttarakhand Election 2022: बीजेपी नेता अजय भट्ट ने किया दावा, प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी उत्तराखंड में हमारी सरकार
ABP News
Ajay Bhatt: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने बहुत काम किया. इसके अलावा उन्होंने लखीमपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
Ajay Bhatt in Haldwani: हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. क्योंकि राज्य की देव तुल्य जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से प्रदेश के अंदर भाजपा को मौका देना चाहिए. इन 5 सालों में तीन मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि, जिस तरह से सेना के सुप्रीम कमांडर अपने जवानों की तैनाती बॉर्डर पर या अन्य जगहों पर करते हैं ठीक उसी तरीके से भाजपा के अंदर नेताओं जिम्मेदारी देना आलाकमान का फैसला होता है. जिसमें कोई सवाल खड़े नहीं किए जाते हैं. त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में बेहतर काम किया इसके बाद उनको केंद्र की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं तीरथ रावत ने वात्सल्य योजना से लोगों को लाभ दिया पर यहां पुष्कर सिंह धामी लगातार तेजी के साथ विकास को गति देने में लगे हुए हैं ऐसे में आलाकमान के किसी भी फैसले पर सवाल खड़े नहीं किए जाते. राज्य की जनता को किसी भी तरीके से कोई नुकसान ना देखना पड़े इसको लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है.
लखीमपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया