Uttarakhand Election 2022: पंजाब के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी बड़ी दरार, 'नाराज' हरीश रावत ने संगठन पर उठाए सवाल
ABP News
Uttarakhand Election: . उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पार्टी से नाराज हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Harish Rawat Questions His Own Party: पंजाब के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी बड़ी दरार पड़ती दिखाई दे रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पार्टी से नाराज हो गए हैं. सवाल ये कि क्या चुनाव से पहले रावत की ये नाराजगी कांग्रेस पर भारी पड़ेगी या रावत अपनी अलग पार्टी बनाएंगे ? दरअसल हरीश रावत अपनी ही पार्टी से नाराज हो गए हैं और उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर दी है.
रावत ने ट्विटर पर लिखा, ''है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!''