Uttarakhand Election 2022: देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 18 हजार करोड़े से अधिक की सौगात, जानिए किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
ABP News
Uttarakhand Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्नेर मोदी ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 86 सौ करोड़ की दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर और 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना मुख्य है.
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर से 2022 में मोदी मैजिक के सहारे सत्ता में आने की तैयारी कर रही है. यही वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में विशाल जनसभा आयोजित की गई. प्रधानमंत्री की जनसभा में भारी तादाद में लोग पहुंचे. ख़ास बात ये रही कि पीएम मोदी ने इस बार गढ़वाली बोली में अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों का बखान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को सत्ता पर बैठाने की अपील की. प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी सरकार की थपथपाई पीठ