
Uttarakhand Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए किए 10 वादे, जानिए क्या क्या सुधारेंगे
ABP News
Uttarakhand Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को हमारे दावे पर विश्वास न हो वह दिल्ली में अपने जानने वालों को फोन करके हमारे दावों के बारे में पूछ सकता है कि हमने काम किया है या नहीं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए 10 वादे किए हैं. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में हमने इन कामों को करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी अगर मौका मिला तो यहां भी ये सारे काम करके दिखाएंगे. उन्होंने उत्तराखंड में सरकार चलाने वाली कांग्रेस और बीजेपी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है, वो काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है, देश की कोई और पार्टी नहीं.
UP Election 2022: खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर में जन चौपाल स्थगित, अब वर्चुअल रैली की तरह संबोधित करेंगे