
Uttarakhand Election 2022: 'तीन तिगड़ा काम बिगड़ा', CM धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, हरीश रावत को लेकर कही ये बात
ABP News
Uttarakhand Elections: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत पर जमकर हमला बोला है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन में नामांकन का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज बीजेपी के दिग्गज, मदन कौशिक, सुरेश राठौड़, स्वामी यतिस्वरानंद और आदेश चौहान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे. इस दौरान जहां पुलिस ने तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी थीं. वहीं भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत पर जमकर हमला बोला.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के चार दिग्गज नेताओं के साथ नामांकन दाखिल कराने कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े थे अब रामनगर चले गए हैं. आगे कहीं और चले जायेंगे.