
Uttarakhand Election 2022: चुनावी मौसम में "जिलों की जलेबी" छान रहे है सियासी सूरमा, पैसा कहां से आएगा किसी के पास नहीं कोई कार्ययोजना
ABP News
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी घोषणाएं भी की जा रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस और आप पार्टी ने राज्य में जिलों के गठन का वादा किया है.
Uttarakhand Election 2022: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है, प्रदेश में जिला बनाओ राजनीति तेज होती जा रही है. यानि सियासी दल "जिलों की जलेबी" छान रहे है. इसमें बीजेपी तो चुपचाप तमाशा देख रही है लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने पर नए जिलों के गठन करने की लंबी चौड़ी घोषणाएं कर डाली है.
86 हजार करोड़ के कर्ज में दबे उत्तराखंड प्रदेश में इस बात का भी अध्ययन नहीं किया कि नए जिलों की आवश्यकता भी है कि नहीं? और नए जिलों पर होने वाले सैकड़ों करोड़ के बजट की व्यवस्था कैसे और कहाँ से होगी? जिस हिसाब से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जिले बनाने की घोषणा की है उस हिसाब से क्रमश 3000 करोड़ और 1800 करोड़ रूपये चाहिए.