
Uttarakhand Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने ज्वालापुर विधानसभा में किया रोड शो, कहा- बीजेपी को सबक सिखाएंगे
ABP News
Uttarakhand Election 2022: आसपा के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा में रोड शो किया. उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर के लिए जनता से वोट मांगे.
Uttarakhand Election: आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद आज उत्तराखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा में रोड शो कर आसपा के ज्वालापुर विधानसभा के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर के लिए जनता से वोट मांगे. वहीं चंद्रशेखर आजाद की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर जनता का सैलाब उमड़ पड़ा. चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा बीजेपी झूठी है और झूठों का भरोसा करना यानी अपने बच्चों की तरक्की के रास्तों को बंद कर देना है. अगर बीजेपी ने सही में काम किया होता तो आज धर्म के नाम पर, राम के नाम पर वोट नहीं मांगने पड़ते.
विपक्षियों पर जमकर बोला हमला