Uttarakhand Election 2022: क्या बीजेपी में शामिल होंगे जनरल बिपिन रावत के भाई? इस वजह से हो रही चर्चा
ABP News
Uttarakhand Elections: बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. सीएम धामी से विजय रावत के मुलाकात के बाद चर्चाओं ने तुल पकड़ लिया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. सीएम पुष्कर सिंह धामी से विजय रावत के मुलाकात के बाद चर्चाओं ने तुल पकड़ लिया है. चर्चा है कि जल्द ही विजय रावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कर्नल विजय रावत से मिलने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिपिन रावत और उनके परिवार ने जो राष्ट्र सेवा किया है उसके लिए वह उन्हें नमन करते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे. कर्नल विजय रावत ने कहा कि मुझे राज्य के लिए उनका (उत्तराखंड सीएम) का विजन पसंद है. यह मेरे भाई (दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत) के दिमाग में जो था, उससे मेल खाता है. बीजेपी की भी यही सोच है. यदि वे मुझसे पूछते हैं, तो मैं जरूर उत्तराखंड के लोगों की सेवा करूंगा.