
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है
ABP News
Uttarakhand Elections: राहुल गांधी ने कहा कि पूरी की पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है. काले कानून किसानों की मदद के लिए नहीं उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे.
Rahul Gandhi in Dehradun: देहरादून में 'विजय सम्मान रैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा. बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया. उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि लोगों को कमजोर किया जा रहा है उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है. कमजोर लोगों को मारा जा रहा है. पूरी की पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है. काले कानून किसानों की मदद के लिए नहीं उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे.
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश युद्ध को लेकर आज दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया. उस समारोह में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं था. जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां लीं, उनका नाम नहीं था क्योंकि यह सरकार सच से डरती है.