Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, नितिन गडकरी करेंगे लॉन्च
ABP News
14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आज भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस घोषणा पत्र को जारी करेंगे.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर 12 बजे बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. वहीं नितिन गडकरी आज उत्तराखंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे रैलीवहीं उत्तराखंड में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए प्रचार में धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी प्रदेश में दो बड़ी रैलियां करेंगे और बीजेपी के लिए वोट मांगेगें. 10 फरवरी को श्रीनगर पहुंचेंगे जिसके बाद श्रीनगर और अल्मोड़ा में दो बड़ी रैलियां करेंगे. पीएम मोदी के आने से उत्तराखंड में बीजेपी को और मजबूती मिलेगी.