Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के पहाड़ों पर रोहिंग्याओं को घुसाने का काम कर रही कांग्रेस- अमित शाह का राजनीतिक प्रहार
ABP News
Amit Shah in Uttarakhand: अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने बड़ा साहस करके बिना विवाद के उत्तराखंड की रचना की और आज अपना उत्तराखंड एक स्वतंत्र राज्य के रूप में देश के बीच में विद्यमान है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के धुआंधार सियासी प्रचार के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह धनौल्टी पहुंचे. अमित शाह ने धनौल्टी में कहा कि मुझे याद है कि जब अलग राज्य का संघर्ष चल रहा था तब कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्या था, वे देवभूमि के पक्ष में नहीं थे. उस समय सिर्फ भाजपा ऐसी पार्टी थी जो कहती थी कि उत्तराखंड की रचना करनी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने बड़ा साहस करके बिना विवाद के उत्तराखंड की रचना की और आज अपना उत्तराखंड एक स्वतंत्र राज्य के रूप में देश के बीच में विद्यमान है. आज जब कांग्रेस पार्टी के नेता वोट मांगने आए तो देवभूमि के वासियों ये जरूर पूछना कि रामपुर तिराहे पर हमारे बच्चों पर गोलियां किसने चलाईं. यहीं कांग्रेस और उनके साथी सपा-बसपा थे जो देवभूमि को बनने नहीं देते थे.
अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी हरीश रावत जी ने यहां पर कहा है कि हम यहां उत्तराखंड में एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे. ये तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस पार्टी ने शुरू की है और उत्तराखंड के पहाड़ों पर रोहिंग्या को घुसाने का काम ये लोग कर रहे हैं. कांग्रेस ने उत्तराखंड में चार धाम, चार काम का नारा दिया है, आज प्रियंका जी यहां आने वाली हैं. मैं उनको पूछना चाहता हूं, कि प्रियंका बहन आपकी तो चौथी पीढ़ी है, हर पीढ़ी में एक-एक काम करते तो हमारे लिए कोई काम नहीं बचता. फिर आप लोगों ने 70 साल तक काम क्यों नहीं किया?