Uttarakhand Election 2022: अमित शाह के बयान पर हरीश रावत ने पूछा- 'एक उत्तराखंडी को गाली देने का क्या मतलब है?'
ABP News
Uttarakhand Election News: गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड स्थित रायपुर में कहा था कि कांग्रेस देवभूमि का विकास नहीं कर सकती, ये तुष्टिकरण करने वाली पार्टी है.
Uttrakhand Election 2022: उत्तराखंड में प्रचार का शोर थम चुका है. इस बीच बयान, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर प्रतिक्रिया दी. गृहमंत्री ने मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा था- 'बेचारे हरीश रावत को नेता बनाएंगे... नहीं बनाएंगे.. टिकट देंगे.. नहीं देंगे... यहां से देंगे... वहां से देंगे... धोबी का… आगे नहीं बोलना चाहता... न घर का न घाट का.. मुख्यमंत्री किसको बनाएंगे यह घोषित भी नहीं किया और बेचारे जहां से लड़ना चाहते थे वहां से लड़ने भी नहीं दिया.'
गृह मंत्री के बयान पर हरीश रावत ने कहा- 'एक उत्तराखंडी को गाली देने का क्या मतलब है अमित शाह जी? आपके इन शब्दों ने उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच को प्रदर्शित कर दिया है.' मैं भगवान भैरव का भक्त हूँ तथा उत्तराखंड और उत्तराखंडियत कि रक्षा के लिए मुझे करना पड़ेगा मैं करूँगा. जय उत्तराखंड! जय उत्तराखंडियत!'