Uttarakhand Election 2022: अब रामनगर की जगह लाल कुंआ से लड़ेंगे हरीश रावत, बेटी अनुपमा को कांग्रेस ने इस सीट से दिया टिकट
ABP News
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट में बदलाव किया गया है.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट में बदलाव किया गया है. हरीश रावत अब राम नगर की जगह लाल कुआं से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उनकी बेटी अनुपमा रावत को कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, महेश शर्मा को कालाढूंगी और महेंद्र पाल सिंह को राम नगर से कैंडिडेट बनाया गया है.
उम्मीदवारों की नई लिस्ट के मुताबिक, हरीश रावत को लालकुआं से, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से, कालाढूंगी से महेश शर्मा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उम्मीदवार होंगे. वहीं, पौढ़ी के चौबट्टाखाल से कांग्रेस ने केसर सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को भी टिकट दिया गया है. साथ ही साथ डोईवाला से गौरव चौधरी को टिकट दिया गया है.