![Uttarakhand Election: बीजेपी को आज लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल होंगे ये दो बड़े नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/1a3f02db515b908c4205a6a0162ab739_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Uttarakhand Election: बीजेपी को आज लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल होंगे ये दो बड़े नेता
ABP News
उत्तराखंड बीजेपी के दो बड़े नेता आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कांग्रेस में शामिल होकर घर वापसी कर सकते हैं.
Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि आज बीजेपी के दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इनमें से एक नाम कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का नाम शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, यशपाल आर्य आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
यशपाल आर्य के अलावा उनके बेटे संजीव आर्य की भी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें हैं. दोनों नेता साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. दिल्ली में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे. इस दौरान उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पवार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.