Uttarakhand Election: 'कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहा था, अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही', पीएम मोदी का 'पंजे' पर बड़ा हमला
ABP News
Assembly Election: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को सड़का का गुंडा कही थी और अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.
PM Modi Rally in Srinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को सड़का का गुंडा कही थी और अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है. आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं. उन्होंने देश का दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है.