![Uttarakhand Election: 'कांग्रेस को अपने नेताओं के अनुभव का इस्तेमाल करना आता है,' हरक सिंह रावत को टिकट नहीं मिलने पर बोलीं बहू अनुकृति गोसाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/6179067f1180516ce2b01b25c2ba886f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Uttarakhand Election: 'कांग्रेस को अपने नेताओं के अनुभव का इस्तेमाल करना आता है,' हरक सिंह रावत को टिकट नहीं मिलने पर बोलीं बहू अनुकृति गोसाई
ABP News
Uttarakhand Election 2022: अनुकृति ने कहा कि मैंने कांग्रेस में आने से पहले भी कईं सालों तक महिला उत्थान के लिए काम किया है और कांग्रेस में आने के बाद भी इसपर काम करूंगी.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के चुनाव में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है लेकिन उनकी बहू अनुकृति गोसाई को लैंसडाउन से टिकट मिला है. अनुकृति राजनीति में आने से पहले मॉडलिंग और टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई थीं. अनुकृति ने ABP से अपने ससुर को टिकट नहीं मिलने पर बात की. उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से हुई है. कांग्रेस ने लैंसडाउन के लिए मुझे चुना है और एक महिला को प्रतिनिधि के तौर पर आगे आने का मौका दिया है.
अनुकृति ने अपन ससुर के बीजेपी से निकाले जाने पर कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि बीजेपी ने इतने बड़े मंत्री के ऊपर फेक न्यूज के आधार पर एक्शन लिया गया. ये बहुत निराशाजनक है उन्हें एक बार हरक सिंह रावत को कॉल करना चाहिए था.