
Uttarakhand Election: उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य और संजीव आर्य
ABP News
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
Yashpal Arya Joins Congress: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) से ठीक पहले सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस की सदस्यता लेकर दोनों नेताओं ने घर वापसी कर ली है. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में इस दौरान कांग्रेस के संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे.
कांग्रेस में शामिल होने से पहले यशपाल आर्य ने उत्तराखंड के कैबिनेटम मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि दोनों यशपाल और उनके बेटे संजीव साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी की सरकार बनने के बाद यशपाल को तोहफा देते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वहीं, अब दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.