
Uttarakhand CM Oath Ceremony Live: कुछ देर में सीएम पद की शपथ लेंगे पुष्कर धामी, मंच पर पहुंचे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री
ABP News
Pushkar Singh Dhami Oath-taking Ceremony: पुष्कर सिंह धामी कुछ देर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह बुधवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे.
Pushkar Singh Dhami Oath-taking Ceremony: पुष्कर सिंह धामी कुछ देर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह बुधवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे. उनके साथ आठ मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मंच पर पहुंच गए हैं. गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत और राजस्थान की बीजेपी नेता वसुंधरा राजे भी मौजूद हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज शपथ लेंगे. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पुष्कर सिंह धामी और उनके आठ मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.