Uttarakhand Budget 2021: विधानसभा में पेश हुआ 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट, विकास कार्यों में खर्च होंगे 2730 करोड़
ABP News
Uttarakhand Budget 2021: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Uttarakhand Assembly Session) में 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया है.
Uttarakhand Supplementary Budget 2021: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Uttarakhand Assembly Session) में 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट (Uttarakhand Supplementary budget) पेश किया गया है. 2990 करोड़ वेतन, भत्ते, पेंशन, और अन्य खर्चों के लिए होंगे साथ ही 2730 करोड़ विकास कार्यों में खर्च होंगे. केन्द्र पोषित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) में 570 करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) में कुल 449 करोड़ खर्च किए जाएंगे. जल जीवन मिशन योजना में 60. 401 करोड़ खर्च किया जाएगा तो वहीं अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के लिए 137.29 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कोविड आपदा के सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधानअनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 70.01 करोड़ का प्रावधान किया गया है वहीं स्वच्छ भारत मिशन में 24.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रूसा के अन्तर्गत विश्वविद्यालय/शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों को भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया है तो वहीं समग्र शिक्षा में वृहद निर्माण हेतु 214.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही कोविड आपदा के सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.More Related News