Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, हरीश रावत की बदली सीट
ABP News
Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब रामनगर की बजाय लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
Uttarakhand Assembly Election 2022 Congress Candidates 3rd List: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. इसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है. उनका विधानसभा क्षेत्र बदल दिया गया है. वे पहले नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन अब उन्हें नैनीताल जिले की लाल कुआं सीट से टिकट दिया गया है. इससे पहले इस सीट पर संध्या डालाकोटी को टिकट मिला था.
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने रामनगर से हरीश रावत की उम्मीदवारी का विरोध किया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने दूसरी सीट से लड़ने का फैसला किया. सूत्रों का कहना है कि रंजीत रावत रामनगर सीट पर लंबे समय से तैयारी कर रहे थे और अपनी दावेदारी कर रहे थे. रंजीत रावत को भी रामनगर से नहीं, बल्कि सल्ट से उम्मीदवार बनाया गया है.